तेलमच्चो गांव में भू - धंसान का दायरा बढ़ने से दहशत

महूदा तेलमच्चो गांव के हरिजन टोला के लोगों की मुश्किलें दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं । पिछले दिनों गांव में हुई भू - धंसान का दायरा बढ़ता जा रहा ह
महूदा तेलमच्चो गांव के हरिजन टोला के लोगों की मुश्किलें दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं । पिछले दिनों गांव में हुई भू - धंसान का दायरा बढ़ता जा रहा है । शनिवार को कई घरों की दीवारों में दरार पड़ गई । जिन घरों में पहले दरार पड़ी थी . वहां गोफ बनने लगा है । कैलाश राम के आंगन एवं घर में गोफ बन गया । जिनके घर की दीवारों में दरार पड़ी उनमें मुकेश राम , महादेव राम , सुरेश तुरी , राखी देवी , विनोद राम आदि शामिल हैं । पूरे गांव के लोग दहशत में हैं । उनके मन में बस एक ही चिंता सता रही है कि कब किसका घर जमींदोज हो जाए । लगातार हो रही भू - धंसान की घटना के बावजूद अभी तक न ही जिला प्रशासन , न ही बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से भू - सान प्रभावित परिवारों के लिए सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास की व्यवस्था की गई है । 

घटना की जानकारी पाकर विधायक ढुलू महतो , बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति एवं बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के एजीएम एमएच कुरैशी आदि ने घटनास्थल का मुआयना कर शीघ्र सभी प्रभावितों के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया था । चार दिन बीतने के बावजूद अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि डर के कारण वे लोग रात भर जाग कर बिता रहे हैं । थोड़ी सी आवाज होने पर सभी लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं । लोगों ने प्रबंधन से तत्काल पुनर्वास की मांग की है ।
और नया पुराने