तेतुलमुड़ी के रैयतों की वार्ता रही बेनतीजा

तेतुलमारी सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में रविवार को प्रबंधन के साथ तेतुलमुड़ी बस्ती के रैयतों की वार्ता करीब दो घंटे तक चलने के बावजूद बगैर नतीजे का समाप्त हो गई । एक ओर एजीएम अवधेश कुमार ने विभागीय आदेश के अनुसार काम करने की बात कही , दूसरी ओर रैयतों का कहना था कि बगैर मुआवजा , नियोजन एवं पुनर्वास के हमलोग आउटसोर्सिंग को चलने नहीं देंगे प्रतिदिन कहीं ना कहीं गोफ की घटना घट रही है । इससे ग्रामीण भयभीत हैं , कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है । करीब दो घंटे तक चली वार्ता के दौरान ग्रामीणों के द्वारा किए गए हंगामा के कारण बेनतीजा रहा । 

रैयतों की ओर से निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो उर्फ डिस्को ने कहा कि प्रबंधन वार्ता करने के बजाय लोगों की मांगों पर टालमटोल कर रही है । उन्होंने सोमवार से आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटाप का काम अनिश्चितकाल के लिए ठप कर देने की चेतावनी दिया । वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ एस माजी , जेके जयसवाल , संजीव सिंह , बलदेव महतो व रैयतों की ओर से हरि प्रसाद महतो , धर्मेंद्र महतो , शंभू महतो आदि थे ।

और नया पुराने