यूएई ने काबुल में अपना दूतावास खोला

संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास खोल दिया है । अगस्त में तालिबान के सत्ता संभालने से पहले अधिकांश देशों ने अपना दूतावास बंद कर दिया था । दूसरी ओर पूर्वी अफगानिस्तान में स्थित शहर जलालाबाद में हवाई अड्डा संचालन के लिए तैयार है और जल्दी हीं यहां ईरान से मानवीय मदद पहुंचने लगेगी । 

तालिबान के प्रवक्ता ज़हीबुल्ला मुजाहिद ने ट्वीट किया है , ' संयुक्त अरब अमीरात ने अपना ध्वज फहराकर राजधानी काबुल में दूतावास खोल दिया है । सकारात्मक दिशा में एक और सकारात्मक कदम । यूएई का अफगानिस्तान के साथ पहले से ही बेहतर रिश्ता रहा है जिसे और मजबूत करने की जरूरत है । ' नानगरहार प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने घोषणा की है कि जलालाबाद में हवाई अड्डा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ान के लिए तैयार है ।
और नया पुराने