Brief News: झारखंड में 15 लाख से अधिक नये सदस्य बनायेगी कांग्रेस, Mahaan Leak Online

झारखंड में 15 लाख से अधिक नये सदस्य बनायेगी कांग्रेस


प्रदेश में चल रहे कांग्रेस के विशेष सदस्यता अभियान को गतिशील बनाने को लेकर सोमवार को समीक्षा की गयी इसमें ऑफलाइन के साथ - साथ डिजिटल मोड में भी सदस्यता अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गयी . साथ पार्टी की ओर से 15 लाख नये सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया . प्रदेश में एक नवंबर 2021 से विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है , जो मार्च 2022 तक चलेगा . 

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर , प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश जोशी , सह निर्वचान पदाधिकारी जितेंद्र कसाना व भावेश चौधरी के अलावा कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमीगर आलम , कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की , जलेश्वर महतो , शहजादा अनवर से साथ जिलाध्यक्ष व सदस्यता प्रभारी मौजूद थे . बैठक को संबोधित करते हुए प्रकाश जोशी ने कहा कि सदस्यता अभियान को गतिशील बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की जरूरत है . प्रखंड से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक सदस्यता अभियान और सांगठनिक चुनावी प्रक्रिया पूरी पादर्शिता के साथ संपन्न होगी . अभियान में शामिल होने सभी को समान अवसर मिलेगा .

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने ऑफलाइन के साथ साथ डिजिटल मोड में भी सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है . मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में 15 लाख से अधिक नये सदस्य बनाये जायेंगे . आलमगीर आलम ने कहा कि बूथ स्तर तक ज्यादा से ज्यादा लोगों पहुंचने का प्रयास करना होगा , तभी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति होगी.  

सह निर्वाचन पदाधिकारी भावेश चौधरी व जितेंद्र कसाना ने डिजिटल सदस्यता की बारीकियों से अवगत करवाया . बैठक में सदस्यता प्रभारी रामाश्रय प्रसाद , सह प्रभारी मदन मोहन शर्मा , केशव महतो कमलेश मानस सिन्हा , संजय लाल पासवान , रविंद्र सिंह , राजीव रंजन प्रसाद , राकेश सिन्हा , डॉ राकेश किरण , डॉ एम तौसीफ , आभा सिन्हा , सतीश पाल मुंजनी , अमूल्य नीरज खलखो , गजेंद्र सिंह , गुंजन सिंह , अभिलाष साहू , शकील अख्तर अंसारी , केदार पासवान , अमरेंद्र सिंह , आदित्य विक्रम जायसवाल , बबलू शुक्ला , कौशल किशोर , सुरेश बैठा , संजय पांडेय व विभिन्न जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे.

बरही मारपीट मामला: शव रख कर जीटी रोड को किया जाम 


बरही - धनबाद रोड स्थित पिपरा घोघर नयीटांड़ के ग्रामीणों ने रूपेश पांडेय के शव को सड़क पर रख कर सुबह करीब 10.30 बजे से जीटी रोड को जाम कर दिया . ग्रामीण मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे . डीसी आदित्य कुमार आनंद ने जाम स्थल जाकर लोगों को समझाया . उन्होंने बताया कि आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है . जो भी दोषी होंगे , उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा . मुआवजा के लिए प्रावधान के मुताबिक उचित कार्रवाई की जायेगी . डीसी के आश्वासन के बाद 12.25 बजे सड़क जाम को हटा लिया गया . जाम हटाने में बरही एसडीओ पूनम कुजूर , बरही डीएसपी नाजीर अख्तर , सीओ अरविंद टोप्पो समेत पुलिस अधिकारी ने मुख्य भूमिका निभायी . 
स्पेशल मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम . टीम में डॉ संजीव हेंब्रम भी शामिल थे . पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक निवास लाया गया . गौरतलब है कि अनुमंडल अस्पताल में रूपेश कुमार पांडेय की जांच डॉ प्रकाश ज्ञानी ने की . बरही नयीटांड़ में है . रूपेश कुमार बरही इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था . वह मोबाइल दुकान में काम करता था .. करियातपुर बाजार में उदय पंडित की में एकलौता पुत्र था . परिजनों से मिले विधायक व पूर्व परिवार बरही के करियातपुर बाजार भी रहा बंद : घटना को लेकर करियातपुर बाजार भी बंद रहे पोस्टमार्टम : नयीटांड़ के मृतक रूपेश सभी व्यवसायी अपनी - अपनी दुकानों को कुमार पांडेय के शव को पोस्टमार्टम के बंद कर आंदोलन में शामिल हुए थे . हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पढ़ाई के साथ मोबाइल दुकान में काम अकेला यादव , पूर्व विधायक मनोज पोस्टमार्टम डॉ अजय भंगरा के नेतृत्व में बाजार , हजारीबाग रोड , धनबाद रोड , पिता सिकंदर पांडेय ड्राइवर हैं . माता परिवार को हरसंभव मदद करने का अस्पताल भेज दिया गया था . शव का दुकानें बंद रखी थीं . बरही बाजार , चौक करता था रूपेश : रूपेश कुमार पांडेय के कुमार यादव रूपेश के परिजनों से मिले . सुबह से ही बंद थी दुकाने व्यवसायियों ने घटना के विरोध में सोमवार सुबह से ही अपनी - अपनी विधायक बरही विधायक उमाशंकर बंद रहीं , व्यवसायियों ने मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होकर दुकानों को बंद कराया .

राज्य में स्वास्थ्य कारणों से साढ़े तीन लाख लोग टीका से वंचित 


झारखंड में 13 महीने से चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान से 3,63,476 लोग रह गये हैं . स्वास्थ्य कारणों से इन्हें टीका का एक भी डोज लग पाया है . स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची तैयार की है . बताया गया है कि जब स्वास्थ्यकर्मी इन लोगों के घर पहुंचे , तो परिजनों ने इनके उल्टी - दस्त , बुखार , सर्दी - खांसी से पीड़ित होने की बात बतायी . इस वजह से इन्हें टीका नहीं लगाया गया . इन लोगों को ' ड्यू कोर्स ' की श्रेणी में रखा गया है . राज्य में ऐसे 19 जिला के लोग शामिल हैं . स्वास्थ्य विभाग ड्यू कोर्स यानी टीका से वंचित 18 प्लस के सबसे अधिक लोगों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने टीका नहीं लेनेवाले 18 प्लस के लोगों की सूची तैयार वंचित लोगों की ट्रैकिंग कर किया • जायेगा टीकाकरण • धनबाद में सबसे अधिक 96,914 लोग वंचित धनबाद में 96,914 है . बाद 35,634 देवघर में और गोड्डा 35,623 लोग शामिल है . ऐसे सबसे कम 1,204 लोग लातेहार में हैं . हालांकि राज्य के पांच ऐसे जिले भी हैं , जहां ड्यू कोर्स वाले लोगों की संख्या शून्य है . इनमें रांची गढ़वा , खूंटी , लोहरदगा , पाकुड़ और सिमडेगा शामिल हैं .

पीएम मित्र योजना से बनेगा मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क 


झारखंड भी पीएम मित्र योजना के तहत मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की स्थापना होगी . केंद्र सरकार ने राज्य सरकार पार्क की स्थापना लिए एक हजार एकड़ भूमि चिह्नित करते हुए । प्रस्ताव मांगा है . केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने इस बाबत उद्योग विभाग को पत्र लिखा है और विभाग से इस दिशा में शीघ्र प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है . उद्योग विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है . जियाडा को भूमि उपलब्ध कराने निर्देश गया है . गौरतलब है कि पीएम मित्र का उद्देश्य एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण और भारत को वैश्विक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित • कपड़ा मंत्रालय ने 1000 एकड़ भूमि चिह्नित करते हुए प्रस्ताव की मांग की 635 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पार्क करने के दृष्टिकोण को साकार करना है . संयुक्त राष्ट्र के इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट गोल नौ के लक्ष्य ( लचीले बुनियादी ढांचे का निर्माण , सतत औद्योगीकरण को बढ़ावा देना और नवाचार को प्रोत्साहन देना ) को प्राप्त करने में भारत की मदद करने के लिए पीएम मित्र पार्क की परिकल्पना की गयी है . भारत सरकार ने अक्तूबर 2021 में इस योजना के बाबत अधिसूचना जारी की थी .

कानूनी राय लेने के बाद टीएसी नियमावली लौटायी


राज्य सरकार द्वारा बनाये गये ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल ( टीएसी नियमावली को के राज्यपाल रमेश बैस ने नहीं माना . कानूनी सलाह लेने के बाद संबंधित फाइल को राजभवन ने मुख्य सचिव को वापस कर दिया है . राज्यपाल श्री बैस ने टीएसी से राज्यपाल अधिकार को खत्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे गलत बताया है . साथ ही कहा है कि यह संविधान की मूल भावना के विपरीत है . साथ ही राज्यपाल के अधिकारों व शक्तियों का अतिक्रमण है . उन्होंने नियमावली बदलने से पूर्व राज्यपाल का परामर्श नहीं लेने को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है . 

तीन कानून विशेषज्ञों से राय ली थी राजभवन में राज्यपाल ने Poet नियमावली को बदलने और पांचवीं अनुसूची के तहत पूर्व की तरह कम से कम दो सदस्यों को नामित करने का अधिकार राज्यपाल को देने की बात कही है . फाइल लौटने से पहले राज्यपाल ने अटार्नी जेनरल केके वेणुगोपाल सहित दो अन्य कानूनवेत्ता से परामर्श ली . कानून विशेषज्ञों ने राज्य सरकार द्वारा बनाये गये नयी नियमावली को पांचवीं अनुसूची का भावना के खिलाफ और कार्यपालिका नियमावली के नियमों के विपरीत बताया है . पूर्व राज्यपाल के समय से ही शुरू हुआ था विवाद  टीएसी को लेकर विवाद पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के समय से ही शुरू हुआ . 

राज्य सरकार द्वारा टीएसी के सदस्यों का मनोनयन करने के बाद स्वीकृति के लिए राज्यपाल हुए के पास भेजी गयी . इस पर राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने टीएसी के कुछ सदस्यों के मनोनयन पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए सबों को विजलेंस क्लियरेंस मांगते फाइल लौटा दी . इसके बाद भी राज्य सरकार ने महाधिवक्ता से राय लेकर सदस्यों का मनोनयन बरकरार रखा और राज्यपाल की स्वीकृति से पहले ही नियमावली बदलते हुए टीएसी के गठन कर अधिसूचना जारी कर दी . राज्यपाल श्री मुर्मू को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जून 2021 में राज्य सरकार से उक्त फाइल को देखने के लिए मांगा लेकिन इस बीच श्रीमती मुर्मू की जगह नये राज्यपाल के रूप में रमेश बैस आ गये . तब श्री मती मुर्मू ने कहा कि अब इस मामले को नये राज्यपाल देखेंगे . इधर टीएसी के नयी नियमावली का विरोध करते हुए भाजपा व अन्य संगठनों ने राज्यपाल से मिलकर इसे असंवैधानिक बताया.

सिविल , विद्युत व यांत्रिक के जेइ की नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू


झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आहूत डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2021 का ऑनलाइन आवेदन सोमवार की शाम से जमा होना शुरू हो गया . अंतिम तिथि आठ मार्च की मध्य रात्रि तक है . वहीं 10 मार्च की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान किया जा सकेगा . फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 13 मार्च की मध्यरात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा . ऑनलाइन आवेदन पत्र में अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए अंतिम तिथि 16 मार्च है . 1289 जूनियर इंजीनियरों की होगी नियुक्ति : जल संसाधन विभाग , पेयजल स्वच्छता विभाग , कृषि अभियंत्रण व नगर विकास विभाग में सिविल , यांत्रिक व विद्युत के डिप्लोमा स्तरीय 1289 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति होगी . झारखंड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य : अभ्यर्थियों को झारखंड के शिक्षण संस्थानों से मैट्रिक / 10 वीं की कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा . वहीं स्थानीय रीति रिवाज , भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा , लेकिन , झारखंड राज्य की आरक्षण नीति से अच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड के शिक्षण संस्थानों से मैट्रिक / 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा .

Tamilrockers Leaks Vikram's Mahaan for Free Download on Release Day


Download Tamil Movies: Vikram starrer Veeramae Mahaan has been released in OTT on February 10. However, there is a sad news for the makers of Mahaan as the film gets leaked for full HD download on day 1 of the release. Vikram's film has become the latest victim of piracy. Mahaan has been leaked on Tamilrockers, Telegram and other piracy based websites including moviesda. Unfortunately, the film's sudden leak might affect its collection at the box office in India.

और नया पुराने